George Kurien Christmas Celebration Photos | PM Narendra Modi | PM मोदी क्रिसमस सेलिब्रेशन में शामिल हुए: केंद्रीय राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन के घर कार्यक्रम हुआ; मोदी ने तस्वीरें शेयर कीं
नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केंद्रीय राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन के दिल्ली स्थित आवास पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में केंद्रीय राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन के घर क्रिसमस सेलिब्रेशन में शामिल होने पहुंचे। वहां कुरियन ने और उनके परिवार ने PM का स्वागत किया। कार्यक्रम में PM ने मोमबत्ती जला सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता कर क्रिश्चियन समाज के प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी ने आयोजन से जुड़ी तस्वीरें अपने एक्स अकाउंट पर शेयर कीं और लिखा- केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन जी के निवास पर क्रिसमस समारोह में शामिल हुआ। ईसाई समुदाय के प्रतिष्ठित सदस्यों से भी बातचीत की।
कार्यक्रम की तीन तस्वीरें…
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मोमबत्ती जलाई।
प्रधानमंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता की।
प्रधानमंत्री ने क्रिश्चियन समाज के प्रतिष्ठित लोगों से भेंट की।
PM हाल ही में कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हुए थे, दो तस्वीरें
11 नवंबर: उत्तराखंड के लोक पर्व इगास यानी बूढ़ी दिवाली पर्व में हिस्सा लिया
11 नवंबर को PM मोदी पौड़ी सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी के दिल्ली आवास पर पहुंच उत्तराखंड के लोक पर्व इगास यानी बूढ़ी दिवाली पर्व में हिस्सा लिया था। इस दौरान कई भाजपा के नेताओं के साथ बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री, रामदेव बाबा जैसी प्रमुख हस्तियां भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। पढ़ें पूरी खबर…
11 सितंबर: डीवाई चंद्रचूड़ के घर गणेश पूजन में शामिल हुए थे
इससे पहले PM मोदी 11 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के घर गणेश पूजन में शामिल हुए थे। इस पर विपक्ष के नेताओं ने सवाल उठाया था। पढ़ें पूरी खबर…
Source link