Jaipur Tanker Blast Ajmer Highway | जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट में अब तक 12 मौतें: 75 फीसदी तक झुलसे लोग, 8 घंटे तक जलती रहीं गाड़ियां, एक और टैंक फटने से बचा – Jaipur News
जयपुर में एलपीजी गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट को 24 घंटे से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अजमेर हाईवे के हादसा स्थल पर अब भी इसके निशान हैं। शुक्रवार सुबह करीब 5.45 बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने हुए एक्सीडेंट में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
.
करीब 33 लोग अब भी हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इस हादसे में 25 लोग 75 फीसदी तक झुलसे थे। सवाई मानसिंह हॉस्पिटल पहुंचे कई शवों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।
दरअसल, शुक्रवार सुबह भारत पेट्रोलियम का टैंकर अजमेर से जयपुर की तरफ आ रहा था। करीब 5.44 मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने टैंकर ने यू-टर्न लिया। इस दौरान जयपुर से अजमेर जा रहा ट्रक उससे भिड़ गया।
गेल इंडिया लिमिटेड के DGM (फायर एंड सेफ्टी) सुशांत कुमार सिंह ने बताया कि टक्कर से टैंकर के 5 नोजल टूट गए और 18 टन गैस लीक हो गई।
इससे इतना जोरदार धमाका हुआ कि पूरा इलाका आग के गोले में तब्दील हो गया। जहां टैंकर में ब्लास्ट हुआ उसे करीब 200 मीटर दूर एक और एलपीजी से भरा टैंकर था। गनीमत रही कि उसने आग नहीं पकड़ी।
सबसे पहले देखिए कहां-कैसे हुआ एक्सीडेंट..
5 की मौके पर मौत, 7 ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा
टैंकर ब्लास्ट में 5 लोग मौके पर ही जिंदा जल गए। जबकि 7 झुलसे लोगों की सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हॉस्पिटल की बर्न यूनिट में अब भी 33 लोग एडमिट हैं। इनमें करीब 20 लोग 80 फीसदी तक झुलसे हैं।
हॉस्पिटल लाए गए कुछ शवों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। एक शव का तो केवल धड़ ही लाया गया था। वहीं, एक शव पोटली में हॉस्पिटल पहुंचा था। हादसे से प्रभावित परिवारों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहायता कोष से कुल 7 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है।
आग की चपेट में आईं स्लीपर बस समेत 40 गाड़ियां खाक
आग इतनी तेजी से फैली कि 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। टैंकर के ठीक पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई। एक्सीडेंट की वजह से बस का दरवाजा एक ट्रक से चिपक गया। इस कारण उसमें सवार 34 लोगों को बाहर निकलने की जगह ही नहीं मिली, बड़ी मुश्किल से ड्राइवर वाले गेट से लोगों को बाहर निकाला गया। इस बस में सवार 19 से ज्यादा लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
दोपहर तक आग बुझाई गई, बिजली बंद रही
जयपुर के भांकरोटा इलाके में हुए एक्सीडेंट की चपेट में आईं गाड़ियों में करीब 8 घंटे तक आग लगी रही। शुक्रवार दोपहर तक रेस्क्यू टीमें आग बुझाने में लगीं रहीं। एक्सपर्ट के अनुसार जहां एलपीजी टैंकर फटा उसके नजदीक एक और गैस से भरा टैंकर था। इसके अलावा माचिसों से भरा एक ट्रक भी था। ज्यादा समय गैस से भरे टैंकर और माचिस वाले ट्रक को आग से बचाने में लगा। इस दौरान भांकरोटा इलाके की लाइट 8 घंटे तक बंद रही।
अब देखिए हादसे से जुड़े VIDEO…
धमाके के बाद आग फैलने के दौरान 2 व्यक्ति अपनी जान बचाकर भागते नजर आए।
ब्लास्ट के आग फैलने पर एक व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, लेकिन आग वह आग में घिर गया।
हादसे में टैंकर की चपेट में आए आस-पास के सभी वाहन जलकर राख हो गए।
…..
जयपुर हादसे से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए…
1. बिना सिर-पैर की लाश किसकी?:टैंकर ब्लास्ट का अंतहीन दर्द, सरकार! बंद करो, मौत के यू-टर्न
जयपुर-अजमेर मार्ग पर हुए हादसे के बाद ये दिल दहलाने देने वाले दृश्य जयपुर के लोगों ने शुक्रवार को देखे। कहते हैं- किसी के दर्द को बयां नहीं किया जा सकता। पीड़ा काे महसूस नहीं किया जा सकता। पूरी खबर पढ़िए…
2. जयपुर टैंकर ब्लास्ट इतना भयावह कि उड़ते पक्षी जल गए:34 लोगों से भरी बस जली, 12 जिंदा जले; बाइक सवार का हेलमेट चेहरे से चिपका
जयपुर में हुए LPG टैंकर ब्लास्ट में 34 पैसेंजर्स से भरी स्लीपर बस भी जल गई। इसमें सवार 34 पैसेंजर्स में से 20 झुलसे हैं। वहीं, 14 पैसेंजर्स और ड्राइवर-कंडक्टर लापता हैं। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि कई पक्षी तक जल गए। पूरी खबर पढ़िए…
3. जयपुर में LPG टैंकर ब्लास्ट का एनिमेशन VIDEO:आग से झुलसे लोग सड़क पर भागते दिखे, सड़कों और घरों में फैलती गई लपटें
जयपुर में शुक्रवार सुबह एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट के बाद अजमेर हाईवे पर दहशत मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए नजर आए। हादसे में 12 लोग जिंदा जल गए। पूरी खबर पढ़िए…
Source link