MP Burke fined Rs 1.91 crore for electricity theft | सांसद बर्क पर बिजली चोरी में 1.91 करोड़ का जुर्माना: कनेक्शन काटा; जुमे की नमाज के बाद मंदिर का सर्वे करेगी ASI – Sambhal News
यूपी सरकार संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क से 1.91 करोड़ रुपए वसूलेगी। बिजली विभाग ने गुरुवार को बर्क के खिलाफ बिजली चोरी की FIR दर्ज की थी। घर का कनेक्शन भी काट दिया था। शाम को उन पर 1.91 करोड़ जुर्माना लगाया।
.
बिजली विभाग के इंजीनियर विनोद कुमार गुप्ता ने बताया- सांसद बर्क के घर पर 2-2 किलोवॉट के दो कनेक्शन थे। एक सांसद के नाम से और दूसरा इनके दादा जी के नाम से था। 6 महीने की इनकी बिजली खपत जीरो आ रही थी।
इसके बाद 2 दिन पहले हमने स्मार्ट मीटर लगवाया। गुरुवार सुबह घर की चेकिंग की गई। जांच में बर्क के घर पर 16 किलोवाट बिजली की खपत मिली। मीटर की जांच रिपोर्ट में दोनों पुराने मीटरों में छेड़छाड़ करके बिजली चोरी की बात सामने आई। इसके बाद बिजली चोरी की धारा-135 के तहत बर्क के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई।
इधर, आर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की टीम आज कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर और कुएं का सर्वे करेगी। सर्वे जुमे की नमाज के बाद शुरू होगा। टीम गुरुवार शाम को मुरादाबाद पहुंच गई थी।
सांसद के घर पर कार्रवाई की तस्वीरें
गुरुवार सुबह सांसद बर्क के घर के फोर्स के साथ पहुंची बिजली विभाग की टीम।
सांसद के घर में पहुंची बिजली विभाग विभाग की टीम।
बिजली उपकरणों की जांच की।
खबर में पोल भी है। आगे बढ़ने से पहले इसमें हिस्सा लेकर राय दें-
सांसद के पिता ने धमकाया- सरकार आई तो तुम्हारा कबाड़ा कर देंगे सपा सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क के खिलाफ JE वीके गंगल और अजय शर्मा ने जांच के दौरान धमकाने का आरोप लगाया। नखास थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें बताया गया कि हम सांसद बर्क के घर में बिजली उपकरणों की जांच कर रहे थे, तो उनके पिता ने हमसे कहा- हमारी सरकार आई तो तुम लोगों का कबाड़ा कर देंगे।
सपा सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली विभाग के अफसरों को धमकाने का केस दर्ज किया गया है।
बर्क ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को गिरफ्तारी का डर सता रहा है। बर्क ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है। FIR को रद्द करने के लिए भी कहा है। बर्क की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है।
आज सर्वे करने आएगी ASI टीम ASI की टीम आज कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर और कुएं का सर्वे करेगी। सर्वे जुमे की नमाज के बाद शुरू होगा। डीएम राजेंद्र पेंसिया ने ही मंदिर, कुएं और मूर्तियों की कार्बन डेटिंग के लिए ASI को पत्र लिखा था। सुरक्षा को देखते हुए सुबह से पुलिस बल को तैनात किया गया है। CCTV से निगरानी की जा रही है।
14 दिसंबर को बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी के दौरान डीएम-एसपी को खग्गू सराय में भगवान शिव का मंदिर मिला था। जो 46 साल से बंद था। दोनों अफसरों ने गेट खुलवाया और मंदिर की सफाई कराई। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि मंदिर 400-500 साल पुराना है।
———————————–
यह खबर भी पढ़िए…
संसद-परिसर में धक्का-मुक्की, राहुल पर धमकाने-चोट पहुंचाने का केस:हत्या की कोशिश का केस नहीं; भाजपा सांसद सारंगी घायल हुए थे
संसद परिसर में गुरुवार सुबह धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिरा। सारंगी जब मीडिया के सामने आए, तब उनके सिर से खून निकल रहा था। सारंगी के अलावा फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को भी चोट आई है। दोनों को RML हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर…
Source link