Bhopal Income Tax Raid Update; Mendori Forest | Gold | भोपाल में मेंडोरी के जंगल में 52 किलो सोना मिला: रात दो बजे आयकर विभाग की 100 पुलिसकर्मियों और 30 गाड़ियों के साथ रेड – Bhopal News
आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं।
मध्यप्रदेश में रियल एस्टेट कारोबारियों पर छापामार कार्रवाई के बीच भोपाल में मेंडोरी के जंगल से आयकर विभाग (आईटी) ने 52 किलो सोना बरामद किया है। इसकी कीमत करीब 40 करोड़ 47 लाख रुपए आंकी गई है। सोना एक कार में लदा हुआ था। टीम को 10 करोड़ रुपए नकद भी मिल
.
अधिकारियों को अंदेशा है कि जिन रियल एस्टेट कारोबारियों पर दबिश दी है, सोने के तार उनसे ही जुड़े हैं। सोने को कार में लादकर प्रदेश से बाहर ले जाने की तैयारी थी। बिल्डरों के खिलाफ पिछले तीन दिन से चल रही कार्रवाई के दौरान आईटी की टीम को इसके सुराग मिले थे।
मेंडोरी में सोना जब्ती के दौरान आयकर अफसरों ने 100 पुलिसकर्मियों और 30 गाड़ियों का कारकेड लेकर रेड की गई। टीम गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब दो बजे यहां पहुंची। सोना लदी गाड़ी निकल पाती, इसके पहले ही उसे पकड़ लिया गया।
बता दें, आयकर विभाग ने दो दिन पहले 18 दिसंबर को त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के भोपाल, इंदौर के 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें सबसे अधिक 49 ठिकाने भोपाल के शामिल थे। इनमें आईएएस, आईपीएस और राजनेताओं की पसंद वाले नीलबड़, मेंडोरी और मेंडोरा जैसे इलाके शामिल थे।
भोपाल में मेंडोरी के जंगल से आयकर विभाग की टीम ने 52 किलो सोना बरामद किया है।
किसका सोना, पता लगा रहे अधिकारी राजधानी के मेंडोरी इलाके से आयकर अफसरों की टीम ने जो 52 किलो सोना जब्त किया है, यह एक गाड़ी में भरकर ठिकाने लगाने की तैयारी थी। आयकर विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम अब यह पता कर रही है ये सोना किसका है और कहां ले जाया जा रहा था? अभी तक इसकी सीधा कनेक्शन किसी से नहीं जुड़ा है।
बिल्डरों के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक 10 करोड़ रुपए जब्त किए जा चुके हैं।
परिवहन विभाग से जुड़े होने की भी आशंका इधर, लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार सुबह रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (आरटीओ) के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के भोपाल में अरेरा कॉलोनी स्थित घर पर छापा मारा। यहां से 1.15 करोड़ रुपए कैश, आधा किलो सोना, हीरे और सोने के करीब 50 लाख रुपए के जेवरात और चांदी की सिल्लियां सहित प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। शर्मा के ऑफिस से 1.70 करोड़ रुपए कैश सहित प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं।
आयकर विभाग को इस मामले में पूर्व मुख्य सचिव के अलावा प्रमुख सचिव स्तर के कुछ अधिकारियों के शामिल होने का अंदेशा है। आयकर विभाग में पिछले कुछ महीनों में नए अफसरों की पोस्टिंग हुई है। इसके बाद मध्यप्रदेश में बड़ा एक्शन लिया गया है। नए अधिकारियों की टीम अभी कुछ और बड़े खुलासे भी करने वाली है।
आईटी की टीम को इस कार में सोना मिला है।
—————————————
आयकर विभाग की छापेमारी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल के यहां मिले 2.85 करोड़ कैश
लोकायुक्त की टीम ने पूर्व आरटीओ (रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस) कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थित घर पर गुरुवार सुबह छापा मारा। डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया- सौरभ के घर से 1.15 करोड़ रुपए कैश, आधा किलो सोना, हीरे और सोने के करीब 50 लाख रुपए के जेवरात और चांदी की सिल्लियां सहित प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। उनके ऑफिस से 1.70 करोड़ रुपए कैश सहित प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। पढ़ें पूरी खबर…
इंदौर में कारोबारी शाहरा ब्रदर्स के घर ईडी की रेड
इंदौर में कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के यहां बुधवार दोपहर तक कार्रवाई के बाद गुरुवार सुबह दिल्ली के ईडी अधिकारियों की टीम ने कारोबारी और रुचि सोया के पूर्व मालिक उमेश शाहरा के यहां छापामार कार्रवाई की। ईडी की 10 से ज्यादा अधिकारियों की टीम सुबह 6 से 7 बजे के बीच शाहरा के घर पहुंची। उमेश शाहरा पर 2021 में 58 करोड़ रुपए के लोन घोटाले को लेकर एफआईआर हुई थी। पढ़ें पूरी खबर…
Source link