GST Meeting In Jaisalmer; Nirmala Sitaraman In Jaisalmer | GST Meeting In Rajasthan Updates | GST Baithak Rajasthan | टर्म-इंश्योरेंस पर खत्म हो सकता है GST: राजस्थान में GST काउंसिल की बैठक आज, तंबाकू और लग्जरी आइटम महंगे होने की संभावना – Jaipur News
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक आज (शनिवार) जैसलमेर में होने जा रही है। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इससे पूर्व शुक्रवार को केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने य
.
बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के साथ गोवा, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, मेघालय और ओडिशा के मुख्यमंत्री, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री, आर्थिक मामलों और व्यय विभागों के सचिव और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
बताया जा रहा है कि बैठक में कई वस्तुओं पर जीएसटी की दरों में बदलाव के निर्णय होने के आसार हैं। मंत्री समूह की सिफारिशों के आधार पर कुछ आइटम में जीएसटी कम होगी, जबकि लग्जरी आइटम पर टैक्स बढ़ने की संभावना है।
पढ़िए बैठक में क्या-क्या हो सकते हैं निर्णय..
5 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा को GST मुक्त करने की संभावना जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा लगने वाले 18 प्रतिशत जीएसटी की दरों को कम करने की संभावना है। इन दरों को 5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत किया जा सकता है। 5 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा को GST से मुक्त किया जा सकता है। बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी पूरी तरह हटाई जा सकती है।
टर्म इंश्योरेंस पर खत्म हो सकता है GST साधारण बीमा और स्वास्थ्य बीमा को जीएसटी मुक्त करने के प्रस्ताव का ज्यादातर राज्य विरोध कर रहे हैं। इसलिए जीएसटी की दरों में कमी का ही प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के आसार हैं, बीमा को पूरी तरह जीएसटी मुक्त करने का प्रस्ताव राज्यों के विरोध की वजह से अटकने के आसार हैं। वहीं टर्म इंश्योरेंस पर GST पूरी तरह खत्म किया जा सकता है।
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने राजस्थान के जैसलमेर में आगामी केंद्रीय बजट 2025-26 के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (विधानसभा सहित) के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की।
बोतलबंद पानी, नोटबुक, साइकिल पर जीएसटी की दर 18% से घटकर 5% करने का प्रस्ताव बोतलबंद पानी , नोट बुक और 10 हजार रुपए से कम कीमत वाली साइकिलों पर GST 18% से घटाकर 5% करने का प्रस्ताव है। ऑनलाइन खाना मंगवाना सस्ता हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, GST काउंसिल की बैठक में ऑनलाइन फूड डिलीवरी पर लगने वाले टैक्स को 18 से घटाकर 5% किए जाने के आसार हैं। इससे ऑनलाइन खाना मंगवाना सस्ता हो जाएगा। इसका ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनियों को भी फायदा होगा।
छोटी पेट्रोल-डीजल कारों पर जीएसटी बढ़ने की संभावना जीएसटी काउंसिल की बैठक में छोटी पेट्रोल और डीजल कारों पर जीएसटी बढ़ाने (12 से बढ़ाकर 18%) प्रस्ताव रखे जाने की संभावना है। पुराने और सेकेंड हैंड वाहनों पर जीएसटी की दरों को 6% तक बढ़ाया जाना तय माना जा रहा है। अभी पुराने यूज्ड वाहनों पर 12% जीएसटी है, जिसे अब बढ़ाकर 18% किया जा सकता है।
आगामी केंद्रीय बजट 2025-26 के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक में भाग लेते राज्यों के प्रतिनिधि।
सिगरेट, गुटखा सहित तंबाकू उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने पर विचार गुटखा, सिगरेट सहित सभी तरह के तंबाकू उत्पादों पर मंत्री समूह ने टैक्स की दर बढ़ाने की सिफारिश की है। तंबाकू प्रोडक्ट पर 28 से बढ़ाकर 35 प्रतिशत तक टैक्स दरें करने का सुझाव है। जीएसटी काउंसिल में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा। इन पर जीएसटी बढ़ने की संभावना है।
इसके अलावा ब्रांडेड जूते और घड़ियां और महंगे होंगे। जीएसटी काउंसिल की बैठक में 15 हजार से ज्यादा कीमत वाले ब्रांडेड जूतों और 25 हजार से ज्यादा कीमत की घड़ियों पर टैक्स बढ़ाने को मंजूरी मिलना तय माना जा रहा है। 15 हजार से ज्यादा कीमत के जूतों पर GST 18%से बढ़ाकर 28%, 25 हजार कीमत से ज्यादा की घड़ियों पर भी 28% जीएसटी लगाने का प्रस्ताव है।
Source link