Khanauri border farmer protest update। Farmer leader Jagjit Singh Dallewal | डल्लेवाल का आमरण अनशन 26वें दिन जारी: पटियाला में शंभू खनौरी मोर्चे को लेकर SKM की मीटिंग; पंधेर बोले-हमारा संघर्ष अलग – Punjab News
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आराम करते हुए।
पंजाब के खनौरी व शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच आज (21 दिसंबर) को एसकेएम (गैर राजनीतिक) और एसकेएम के बीच पटियाला में मीटिंग चल रही है। इस मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि उम्मीद है कि इस मीटिंग में दोनों दल आंदोलन को लेकर बड़ा फैस
.
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा- जिस मोर्चे की लड़ाई हम लड़ रहे हैं, वह अलग है। हालांकि उन्होंने साफ किया है कि फिलहाल वह SKM में शामिल नहीं हो सकते हैं। संघर्ष को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। इस बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत आज 26वें दिन में प्रवेश कर गया।
डल्लेवाल की सेहत नाजुक, हर छह घंटे बाद जांच
दूसरी तरफ खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत 26वें दिन जारी है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। अब वे किसी से मुलाकात नहीं कर रहे हैं। डॉक्टरों की टीम उन पर नजर रख रही है। हर छह घंटे में उनकी सेहत का चैकअप किया जा रहा है।
दूसरी तरफ प्रशासन की तरफ से खनौरी में धरना स्थल से कुछ ही दूरी पर चार कमरों का एक अस्पताल बना दिया गया है। एंबुलेंस भी तैनात कर दी है, ताकि अगर कोई विपरीत स्थिति बनती है तो आसानी से निपटा जा सके।
सुप्रीम कोर्ट में 3 दिन चली सुनवाई
इससे पहले लगातार तीन दिन डल्लेवाल की सेहत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चली है। जहां पर पंजाब की तरफ से डल्लेवाल की सेहत को लेकर सारी मेडिकल रिपोर्ट सौंपी गई हैं। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने अब पंजाब सरकार की जिम्मेदारी है कि जब भी डल्लेवाल को मेडिकल की मदद की जरूरत पड़े तो उन्हें जरूरी सहायता मुहैया करवाई जाए।
मामले की अगली मीटिंग दो जनवरी को तय की गई है। हालांकि अदालत ने सभी पक्षों को साफ किया है अगर इससे पहले उन्हें अदालत से संपर्क करने की कोई आवश्यकता उत्पन्न होती है, तो सभी पक्षों को संपर्क कर सकते है।
अस्पताल में जाकर करनैल सिंह से मुलाकात करते किसान नेता।
घायल किसानों से अस्पताल में जाकर मिले
इससे पहले किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने आज सुबह जसविंदर सिंह लोगोंवाल, तेजवीर सिंह पंजोखरा साहिब व सीनियर नेताओं ने अस्पताल जाकर किसान नेता करनैल सिंह से मुलाकात की है। वह आठ दिसंबर को उस समय घायल हो गए थे। जब दिल्ली कूच के समय हरियाणा पुलिस द्वारा छोडे़ गए आंसू गैस के गोलों की वजह से घायल हो गए थे।
Source link