Jalandhar MP Charanjit channi reached Khanauri Border update | Meets farmer leader Jagjit Singh Dallewal | Punjab Congress | Punjab | Rahul Gandhi | किसान नेता डल्लेवाल से मिले जालंधर सांसद: पूर्व CM बोले- राहुल गांधी को आपकी सेहत की चिंता, संसद में रखी MSP-कर्जमाफी की मांग – Jalandhar News
जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी।
जालंधर के सांसद और राज्य के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कल रात किसान आंदोलन में आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने खनौरी बॉर्डर पर उनसे मुलाकात की।
.
चन्नी ने डल्लेवाल से कहा- जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को लेकर राहुल गांधी काफी चिंतित हैं। मैंने संसदीय स्थायी समिति की रिपोर्ट भी केंद्र सरकार को सौंप दी है। जिसमें एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के साथ-साथ किसान और मजदूर हितैषी सिफारिशें शामिल हैं।
चन्नी ने कहा- डल्लेवाल की हालत बहुत गंभीर
चन्नी ने कहा- मैं कृषि समिति का अध्यक्ष हूं। आज मैं डल्लेवाल को किसानों के संबंध में मेरे द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट दिखाने आया हूं। यह रिपोर्ट संसद में पेश की गई है। जिसमें एमएसपी और किसानों के मुद्दों समेत कई मांगें हैं। चन्नी ने कहा- डल्लेवाल की तबीयत बहुत गंभीर है, इसलिए मैं उनका हाल जानने के लिए किसानों के घर पहुंचा हूं।
सांसद चन्नी द्वारा सोशल मीडिया पर लिखा गया पोस्ट।
चन्नी ने कहा- डल्लेवाल साहब अपनी सेहत का ख्याल रखें, हमें इनकी जरूरत
सांसद चन्नी ने कहा- हमने किसानों की मांगों को केंद्र सरकार के समक्ष रखा है। चन्नी ने कहा- मैं डल्लेवाल साहब से कहने आया हूं कि कृपया अपनी सेहत का ख्याल रखें, किसानों और समाज को आपकी बहुत जरूरत है। पंजाब समेत पूरे देश के किसानों को डल्लेवाल साहब की जरूरत है। इसलिए आप अपनी सेहत का ख्याल जरूर रखें। ताकि किसान मजबूत बनें।
Source link