Monday 23/ 12/ 2024 

Mumbai Boat Accident Investigation; Indian Navy | Gateway of India | स्टीयरिंग और थ्रॉटल में खराबी से हुआ मुंबई नाव हादसा: नेवी सूत्रों का दावा- क्रू को बोट में खराबी की जानकारी थी, दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हुई थीJaipur LPG Tanker Blast Case Update; Truck Driver | Vasundhara Raje | जयपुर में जिस LPG टैंकर में ब्लास्ट,उसका ड्राइवर जिंदा बचा: गैस लीक होते ही भाग गया था; घायलों के परिवार से मिलीं वसुंधरा राजे – Jaipur NewsINDIA Alliance Leadership; Mani Shankar Aiyar On Mamata Banerjee | Rahul Gandhi | मणिशंकर बोले-कांग्रेस अगुआई करने की न सोचे: ममता बनर्जी में क्षमता है; जो I.N.D.I.A. ब्लॉक को लीड करना चाहे, उसे करने देBengaluru Engineer Digital Arrest; TRAI Officer | Hebbal News | बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर डिजिटल अरेस्ट, 11 करोड़ वसूले: TRAI अधिकारी बन कॉल की; आधार-सिम के फर्जी इस्तेमाल की जानकारी देकर डरायाAmbedkar’s Statue Vandalised in ahmedabad Amid Controversy Over Shahs Statement | अहमदाबाद में बाबा साहेब की मूर्ति की नाक तोड़ी गई: बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे लोग, आरोपियों को गिरफ्तार कर जुलूस निकालने की मांग – Gujarat NewsIndia Air Force Fighter Jet Pilot Shortage | China Pakistan Border | एयरफोर्स में फाइटर जेट्स-पायलटों की कमी: तेजस जेट की डिलीवरी 2028 तक; 114 फाइटर जेट की डील पेंडिंग; सरकार ने कमेटी बनाईPM Modi Rozgar Mela | Narendra Modi 71,000 Job Appointment Letters Update | PM आज 71 हजार लोगों को जॉइनिंग लेटर बांटेगे: 2022 में रोजगार मेला शुरू हुआ था; अब तक 8.50 लाख से ज्यादा नौकरी दी जा चुकीHisar Haryana wall erected on children midnight; 4 Children Dead | हिसार में दीवार गिरी, 4 बच्चों की मौत: आधी रात हादसा हुआ, 3 महीने की नवजात भी शामिल, भट्ठे में था परिवार – Narnaund NewsPune Dumper Truck Footpath Accident Update | Maharashtra news | पुणे में फुटपाथ पर डंपर चढ़ा, 9 लोगों को कुचला: 2 बच्चों समेत 3 की मौत; सभी मजदूर सो रहे थे; ड्राइवर गिरफ्तारIncome Tax department got hold of former constable’s diary Bhopal RTO Constable Saurabh Sharma Raid DAIRY FOUND 100 CRORE Update | Mendori Forest | आयकर विभाग के हाथ लगी पूर्व कॉन्स्टेबल की डायरी: सालभर में 100 करोड़ का लेनदेन; 52 जिलों के RTO के नाम-नंबर भी मिले – Bhopal News
देश

Kolkata Rape Murder Case; Trainee Doctor Family | Lawyers | कोलकाता रेप-मर्डर, 4 महीने में दो वकीलों ने केस छोड़ा: CBI ने पीड़ित की मां का बयान नहीं लिया; पिता बोले- विश्वासघात हुआ

कोलकाता1 मिनट पहलेलेखक: सुदर्शना चक्रवर्ती

  • कॉपी लिंक
QuoteImage

हमने सोचा था, CBI जांच करेगी तो हमारी बेटी को न्याय मिलेगा, लेकिन आरोपियों को जमानत मिलने के बाद लग रहा है कि सिस्टम हमें ही हराने की कोशिश कर रहा है।

QuoteImage

कोलकाता में रेप-मर्डर की शिकार ट्रेनी डॉक्टर की मां ने 13 दिसंबर को दो आरोपियों को जमानत मिलने के बाद ये बात कही थी। 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई घटना के 4 महीने से ज्यादा बीत चुके हैं। इस दौरान देश के दो नामी वकील पीड़ित का केस छोड़ चुके हैं।

12 दिसंबर को ट्रायल कोर्ट में पीड़ित का पक्ष रखने वाला कोई नहीं था। अगले दिन तीन में से दो आरोपियों को जमानत मिल गई। CBI जांच से निराश होकर पीड़ित का परिवार 19 दिसंबर को हाईकोर्ट पहुंचा और नए सिरे से जांच की मांग की।

अब सवाल यह है कि घटना को लेकर अचानक शुरू से जांच की मांग क्यों उठी? 9 अगस्त से दिसंबर में अब तक ऐसा क्या हुआ? आरोपियों को जमानत कैसे मिल गई? अब पीड़ित परिवार का केस कौन लड़ेगा? दैनिक भास्कर ने इसकी पड़ताल की। पढ़िए ये रिपोर्ट-

ट्रेनी डॉक्टर की मां बोली- पुलिस ने हत्यारों को नहीं पकड़ा

पीड़ित की मां ने बताया, ‘मेरी बेटी के हत्यारों को पहले दिन ही गिरफ्तार किया जा सकता था, लेकिन कोलकाता पुलिस ने कोशिश ही नहीं की। CBI ने घटना के 1 महीने बाद जब पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के पूर्व प्रभारी अभिजीत मंडल को पकड़ा था, तो हमें लगा था कि न्याय मिलेगा, लेकिन नहीं।’

‘CBI को उनके खिलाफ 13 दिसंबर तक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके कारण दोनों आरोपियों को जमानत मिल गई। हम CBI जांच से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं। अगर CBI ठीक से जांच कर रही है, तो गिरफ्तारी के 90 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल क्यों नहीं किया?’

पीड़ित के पिता बोले- आरोपी बहुत ताकतवर, हमारी जान भी ले सकते हैं

ट्रेनी डॉक्टर के पिता ने कहा, ‘आरोपी बहुत ताकतवर हैं। हम मामूली लोग हैं। हम इंसाफ के लिए कानूनी तरीके से ही लड़ सकते हैं। हमें हाईकोर्ट ने 19 दिसंबर को भरोसा दिया है कि जरूरत पड़ी तो वह खुद मामले की निगरानी करेगा।’

क्या आपको डर लग रहा है? इस सवाल पर ट्रेनी डॉक्टर के पिता ने कहा, ‘डर! किस बात का डर? वो हमारी जान ले सकते हैं। इससे ज्यादा क्या करेंगे। हमें मौत का डर नहीं है। हम किसी भी कीमत पर न्याय लेकर रहेंगे। चाहे कुछ भी हो, हम हिम्मत नहीं हारेंगे।’

केस छोड़ने वाले दो वकील कौन, पीछे हटने की वजह क्या?

ट्रेनी डॉक्टर के पिता ने बताया, ‘हमने एडवोकेट ​बिकास रंजन भट्टाचार्य को अपना वकील चुना था। हम चाहते थे कि वे हाईकोर्ट और सियालदह कोर्ट में हमारा केस लड़े। सुप्रीम कोर्ट के लिए हम कोई दूसरा वकील ढूंढ रहे थे। भट्टाचार्य को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने सभी अदालतों में हमारा केस छोड़ दिया।’

सूत्रों के मुताबिक, भट्टाचार्य की व्यस्तता के कारण पीड़ित परिवार को नया वकील ढूंढना पड़ा था। सुप्रीम कोर्ट के रिकॉर्ड के मुताबिक, भट्टाचार्य ने 20 अगस्त, 22 अगस्त और आखिरी बार 9 सितंबर को पीड़ित परिवार का प्रतिनिधित्व किया था।

भट्टाचार्य बोले- आरोपी सत्ता में बैठे लोगों के करीबी बिकास रंजन भट्टाचार्य ने अपने केस छोड़ने के फैसले और ट्रेनी डॉक्टर के पिता की बातों पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा-

QuoteImage

आरोपी सत्ता में बैठे लोगों के बेहद करीबी हैं। इसलिए अगर केस प्रभावित होता है, तो ज्यादा हैरानी की बात नहीं होगी। हालांकि, हालात चाहे जितने भी खराब हो, हम कानून पर भरोसा करने के अलावा और कुछ नहीं कर सकते।

QuoteImage

भट्टाचार्य के केस छोड़ने के बाद वृंदा और उनकी टीम सितंबर से पीड़ित परिवार को सभी अदालतों में रिप्रजेंट कर रही थीं। 11 दिसंबर को वृंदा ग्रोवर और उनकी टीम ने खुद को केस से अलग कर लिया।

वृंदा ग्रोवर ने केस लड़ने से क्यों मना कर दिया? पीड़ित के पिता ने कहा, ’12 दिसंबर को केस की सुनवाई होने वाली थी। उससे एक दिन पहले वृंदा ग्रोवर ने मुझे मैसेज किया और कहा कि वो हमारा केस नहीं लड़ेंगी।’

‘इसके अलावा उन्होंने कुछ नहीं बताया। 12 दिसंबर को कोर्ट में हमारा वकील नहीं था। अगले दिन पूर्व प्रिंसिपल और पूर्व थाना प्रभारी को जमानत मिल गई। वृंदा ग्रोवर ने हमारे साथ जो किया, वो पूरी तरह से विश्वासघात है। मैं अभी कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन सही समय आने पर हम इस विश्वासघात का जवाब जरूर देंगे।’

अब पीड़ित परिवार का केस कौन लड़ेगा? वृंदा ग्रोवर के केस छोड़ने के बाद पीड़ित परिवार ने डॉक्टरों से मदद की गुहार लगाई। पश्चिम बंगाल जॉइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स (WBJPD) ने कई वकीलों के साथ उनकी बात करवाईं।

इसके बाद पीड़ित परिवार ने सीनियर एडवोकेट करुणा नंदी से उनका पक्ष रखने की अपील की। करुणा सुप्रीम कोर्ट में आरजी कर रेप-मर्डर मामले को लेकर पहले से ही डॉक्टरों का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

WBJPD के सीनियर मेंबर डॉ. कौशिक चाकी ने बताया, ‘एडवोकेट करुणा ने वीडियो कॉल पर ट्रेनी डॉक्टर के परिवार से बात की थी। फिर उनका लड़ने के लिए मान गईं। उनके चैंबर के एडवोकेट सुदीप्त मैत्रा हाईकोर्ट में पीड़ित की वकालत करेंगे। सियालदह कोर्ट में एडवोकेट राजदीप हलधर, एडवोकेट अमर्त्य डे और एडवोकेट त्वरित ओझा पीड़ित का केस लड़ेंगे।

‘4 महीने बाद भी पीड़ित की मां की गवाही नहीं हुई’ डॉ. कौशिक चाकी ने दावा किया कि CBI ने अब तक ट्रेनी डॉक्टर की मां की गवाही नहीं ली है। डॉ. चाकी के मुताबिक, ‘गवाहों की लिस्ट में 123 लोगों के नाम थे। 4 नवंबर से अब तक 50 लोगों की अदालत में गवाही हो चुकी है। इनमें पीड़िता के पिता और CBI अधिकारी सीमा पाहुजा भी शामिल थीं।’

‘CBI ने उन चार डॉक्टर के भी बयान लिए, जिनके साथ पीड़ित ने 9 अगस्त की रात सेमिनार रूम में खाना खाया था। इनके अलावा दिल्ली फोरेंसिक टीम के सात डॉक्टरों, कोलकाता फोरेंसिक टीम के तीन और चंडीगढ़ फोरेंसिक टीम के एक डॉक्टर से भी पूछताछ हुई।’

कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल में 25 अगस्त को फोरेंसिक टीम ने संजय का पॉलीग्राफ टेस्ट किया था।

कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल में 25 अगस्त को फोरेंसिक टीम ने संजय का पॉलीग्राफ टेस्ट किया था।

‘हालांकि, CBI ने 4 महीने के दौरान ट्रेनी डॉक्टर की मां की गवाही लेनी जरूरी नहीं समझी। 19 दिसंबर को ​​​​​​हाईकोर्ट को इसकी जानकारी दी गई है। जस्टिस तीर्थंकर घोष ने CBI से 26 दिसंबर को स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।’

मुख्य आरोपी संजय से जज ने 100 से ज्यादा सवाल पूछे 20 दिसंबर को रेप-मर्डर के मुख्य आरोपी संजय रॉय को सियालदह ट्रायल कोर्ट में पेश किया गया। उसे सुबह 11 बजे जेल वैन से कोर्ट लाया गया। जज ने उससे 6 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उससे 100 से ज्यादा सवाल पूछे गए। ट्रायल कोर्ट में संजय रॉय ने फिर से दोहराया कि उसे फंसाया गया है।

संजय ने 11 नवंबर को वैन के अंदर से चीखते हुए खुद को बेगुनाह बताया था।

संजय ने 11 नवंबर को वैन के अंदर से चीखते हुए खुद को बेगुनाह बताया था।

इससे पहले 11 नवंबर को जब सियालदह कोर्ट में पेशी के बाद उसे वापस ले जाया जा रहा था, तब उसने पुलिस वैन से चीखकर कहा था, ‘मैं आपको बता रहा हूं कि वह विनीत गोयल था, जिसने पूरी घटना की साजिश रची और मुझे फंसाया।’

संजय ने 4 नवंबर को पहली बार ममता सरकार पर आरोप लगाया था। सियालदह कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस जब उसे बाहर लेकर निकली तो वह पहली बार कैमरे पर कहता नजर आया कि ममता सरकार उसे फंसा रही है। उसे मुंह न खोलने की धमकी दी गई है।

CBI ने कहा था- ट्रेनी डॉक्टर का गैंगरेप नहीं हुआ आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त को ऑन-ड्यूटी ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। रेप-मर्डर के आरोप में पुलिस ने संजय रॉय को गिरफ्तार किया था। वह कोलकाता पुलिस के साथ सिविक वॉलंटियर के रूप में काम कर रहा था।

CBI ने 7 अक्टूबर को हाईकोर्ट में चार्जशीट दायर की, जिसमें संजय को रेप-मर्डर का एकमात्र आरोपी बताया था। एजेंसी ने बताया कि ट्रेनी डॉक्टर का गैंगरेप नहीं हुआ था।

डॉ. चाकी ने बताया कि रेप-मर्डर मामले में 23 दिसंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। ट्रायल कोर्ट में 2 जनवरी और सुप्रीम कोर्ट में 17 मार्च को सुनवाई है। अगर 17 मार्च से पहले पीड़ित के पक्ष में केस से जुड़ा कोई बड़ा डेवलपमेंट नहीं हुआ, तो एडवोकेट करुणा नंदी सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को उठा सकती हैं।

………………………………………….

कोलकाता रेप-मर्डर केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

पुलिस की वर्दी में घूमता था आरोपी संजय: पुलिस कैंपस में रह रहा था, घटना वाली रात दो बार हॉस्पिटल गया

8 अगस्त को ओलिंपिक में जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का इवेंट था। ट्रेनी डॉक्टर, 4 जूनियर डॉक्टर्स के साथ ओलिंपिक देख रही थीं। बाहर से खाना ऑर्डर किया था। इवेंट के बाद पांचों डॉक्टर्स ने इमरजेंसी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बने सेमिनार हॉल में साथ खाना खाया। ट्रेनी डॉक्टर सेमिनार हॉल में ही रुक गईं। बाकी लोग चले गए। अगली सुबह करीब 9 बजे सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर की डेडबॉडी मिली। पूरी खबर पढ़ें…

कौन है डॉक्टर के रेप-मर्डर को सुसाइड बताने वाला प्रिंसिपल: करप्शन के आरोप, रसूख इतना कि दो बार ट्रांसफर रुकवाया

हॉस्पिटल ने ट्रेनी डॉक्टर के परिवार को बताया था कि उन्होंने सुसाइड किया है। आरोप है कि सुसाइड की थ्योरी मेडिकल कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष ने दी थी। मामले की जांच कर रही CBI ने डॉ. घोष को बार-बार पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन वे नहीं गए। उनके जानने वालों ने बताया कि घोष का इतना रसूख था कि दो बार ट्रांसफर होने के बाद भी कोई उन्हें हटा नहीं पाया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

[gtranslate]