imd weather update Jammu and kashmir chillai kalan rajasthan himachal pradesh snowfall coldwave alert | राजस्थान-बिहार समेत 12 राज्यों में कोल्डवेव का अलर्ट: जम्मू-कश्मीर में आज से चिल्लई-कलां की शुरुआत, 40 दिन भयंकर ठंड रहेगी
- Hindi News
- National
- Imd Weather Update Jammu And Kashmir Chillai Kalan Rajasthan Himachal Pradesh Snowfall Coldwave Alert
नई दिल्ली/श्रीनगर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जम्मू-कश्मीर में 27 दिसंबर से 14 फरवरी तक कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजस्थान, बिहार, झारखंड सहित 12 राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। गुजरात में कच्छ इलाके में कोल्ड वेव ज्यादा असर रहेगा।
जम्मू-कश्मीर में आज से चिल्लई कलां की शुरुआत हो रही है। चिल्लई फारसी शब्द है, हिंदी में इसका मतलब ‘बहुत अधिक ठंड’ होता है। अब अगले 40 दिन जम्मू-कश्मीर में जमकर बर्फबारी होगी और जोरदार ठंड पड़ेगी। इस दौरान टेम्परेटर माइनस में रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक श्रीनगर, अनंतनाग, शोपियां, पहलगाम गुलमर्ग और कश्मीर घाटी के अन्य हिस्सों में पारा माइनस 10 डिग्री के नीचे रहेगा। आने वाले दिनों मे ये और भी नीचे जा सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक 23 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति, चंबा और कुल्लू की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। यहां पिछले 5 दिनों से कोल्ड वेव चल रही है। 23 दिसंबर तक 7 जिलों शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान में 25 से 27 दिसंबर तक अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है। 25 दिसंबर से रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने, सर्दी-कोल्ड-वेव से राहत मिलने की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर से बर्फबारी की तस्वीरें…
पहलगाम में कांगड़ी में सुलगता कोयला रखते हुए कश्मीरी व्यक्ति।
गुलमर्ग में बर्फबारी के बीच फंसे वाहन, यहां पर हजारों की संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं।
अनंतनाग में माइनस में पारा पहुंचने के कारण पेड़ों-घास पर बर्फ जम गई।
चंदनवाड़ी में बर्फबारी हुई है। यहां पर मौसम का मजा लेते हुए टूरिस्ट।
जम्मू-कश्मीर में कॉलेजों का विंटर वेकेशन 27 दिसंबर से 14 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर सरकार के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को कॉलेजों के विंटर वेकेशन की घोषणा की। कश्मीर संभाग के सरकारी डिग्री कॉलेज और जम्मू संभाग के विंटर जोन के कॉलेज 27 दिसंबर से 14 फरवरी 2025 तक विंटर वेकेशन मनाएंगे
जम्मू संभाग के समर जोन के कॉलेज 1 जनवरी से 10 जनवरी 2025 तक छुट्टियां मनाएंगे। सरकार ने कश्मीर जोन और जम्मू संभाग के विंटर जोन के स्कूलों के लिए पहले ही विंटर वेकेशन की घोषणा की है।
अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम
22 दिसंबर: 2 राज्यों में सीवियर कोल्डवेव का अलर्ट
- हिमाचल प्रदेश, पंजाब में सीवियर कोल्ड वेव का अलर्ट
- जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हरियाणा, राजस्थान में कोल्ड वेव का अलर्ट
- हिमाचल प्रदेश में ग्राउंड फ्रॉस्ट कंडीशन के आसार
23 दिसंबर: 3 राज्यों में बारिश होगी, 2 राज्यों में कोहरा
- पंजाब-हरियाणा में घना कोहरा देखने को मिलेगा।
- जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में शीतलहर चलेगी।
- आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बारिश हो सकती है। 55 kmph की रफ्तार से हवा भी चलेगी।
Source link